वरीय संवाददाता, भागलपुर
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा शनिवार को साहिबगंज दक्षिण रेलवे कॉलोनी में श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया. इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना, पर्यावरणीय स्थिरता को सुनिश्चित करना और स्वच्छ एवं हरित रेलवे वातावरण बनाए रखने में सामूहिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक अभियंता द्वारा किया गया. मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्य एवं रेलवे कर्मचारियों ने इस नेक कार्य में सक्रिय भागीदारी निभायी. श्रमदान अभियान अंतर्गत रेलवे परिवार एवं कॉलोनीवासियों के बीच स्वच्छता और पर्यावरणीय जागरूकता फैलाने पर विशेष बल दिया गया. प्रतिभागियों ने सफाई कार्यों, कचरा निस्तारण एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए समुदाय को जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस प्रकार के आयोजन मालदा मंडल की स्वच्छ भारत मिशन के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं तथा एक स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन परिवेश के निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं. मालदा मंडल भविष्य में भी इसी प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वच्छ एवं हरित वातावरण के निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है