वरीय संवाददाता, भागलपुर
पूर्व रेलवे अपने सभी यात्रियों, विशेषकर महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित व सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है. इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय और पैसेंजर ट्रेनों में विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए विशेष कोच निर्धारित किये गये हैं. इन प्रयासों के बावजूद, यह देखा गया है कि पुरुष यात्रियों का एक वर्ग महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों में चढ़ता रहता है, जिससे नियमों का उल्लंघन होता है और महिला यात्रियों की निजता और आराम में दखल होता है. यह व्यवहार न केवल गैरकानूनी है बल्कि बेहद आपत्तिजनक भी है. इससे निपटने के लिए पूर्व रेलवे ने सतर्कता और प्रवर्तन उपायों को तेज कर दिया है. पूर्व रेलवे का रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) नियमित रूप से विभिन्न स्टेशनों पर जांच और औचक छापे मारती है. इन प्रयासों के परिणामस्वरूप एक से 7 मई 2025 तक अकेले महिला यात्रियों के लिए आरक्षित कोचों में अनधिकृत यात्रा करने के लिए 628 पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है