28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news : मीरा नृत्य नाटिका के साथ-साथ नाटक, गीत-संगीत व व्याख्यान के साथ तीसरे दिन मंजूषा महोत्सव संपन्न

कला संस्कृति व युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सैंडिस कंपाउंड में आयोजित तीन दिवसीय मंजूषा महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. महोत्सव की आखिरी शाम आकर्षण के केंद्र में मीरा नृत्य नाटिका रही.

कला संस्कृति व युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सैंडिस कंपाउंड में आयोजित तीन दिवसीय मंजूषा महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. महोत्सव की आखिरी शाम आकर्षण के केंद्र में मीरा नृत्य नाटिका रही. वहीं नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व चित्रांकन के आयोजन में भी कलाकारों को खूब सराहना मिली. व्याख्यान में शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा सहित कई अन्य वक्ताओं ने मंजूषा के रूप रंग पर संबोधित किया. मूल रूप से वक्ताओं ने कहा कि मंजूषा चित्रकारी में इसकी मूल भावना को बना कर रखना कलाकारों की जिम्मेदारी है. तीन रंगों का ख्याल रखने की गंभीरता भी कम न हो.

कृष्णा कलायन कला केंद्र की निदेशक श्वेता सुमन के निर्देशन में मीरा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई. इसमें मीरा की भूमिका को श्वेता सुमन ने मंच पर जीवंत कर दिया. यह बताया गया कि मीरा के पद और उनका जीवन नारी जीवन की चुनौतियों को पार कर प्रेम का प्रतिमान है. इस नाटिका की लेखिका, निर्देशिका व अदाकारा श्वेता सुमन थीं. कृष्ण की भूमिका में पुरनेंदू चौधरी थे. जल्लाद चक्रधर बने थे. भक्तगण में राहुल, स्वीटी व गुंजन और संगीत संयोजन व गायन में गोपाल कृष्ण मिश्र व संतोष मिश्रा आदि कलाकार शामिल थे.

कलाकारों ने जमा की पेंटिंग

महोत्सव समापन के दौरान आयोजकों के पास कलाकारों ने अपनी-अपनी पेंटिंग जमा की. पिछले तीन दिनों से आर्टिस्ट कैंप में कलाकार पेंटिंग बना रहे थे, जिसमें देवानंद पंडित, मनोज कुमार पंडित, सविता पाठक, अमन सागर, पवन कुमार सागर, सारिका कुमारी, अनुपमा कुमारी, उलूपी झा, कुमार संभव, विजय कुमार साह, मृदुला सिंह, राजेंद्र मलाकार, अश्विनी आनंद आदि शामिल रहे. किलकारी के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया.

सूफी गीतों से भी सजी महफिल

मंजूषा महोत्सव के तीसरे दिन सूफियाना बैंड की ओर से सूफी गीतों से महफिल सजायी गयी. गजेंद्र मिश्रा व आदिल खान की गायकी ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वीरेश मिश्रा ने तबला, राजू बनारसी ने ढोलक, मो आइन ने बैंजो व उजाला ने पैड पर संगत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel