21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: सब-वे निर्माण के कारण कई ट्रेनें लेट

जमालपुर-किऊल सेक्शन के बीच क्रॉसिंग पर सब-वे निर्माण के कारण शनिवार को कई ट्रेनें लेट रहीं. कई ट्रेनों को रि- शिड्यूल किया गया.

भागलपुर .

जमालपुर-किऊल सेक्शन के बीच क्रॉसिंग पर सब-वे निर्माण के कारण शनिवार को कई ट्रेनें लेट रहीं. कई ट्रेनों को रि- शिड्यूल किया गया. विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटे लेट से भागलपुर पहुंची. ट्रेन संख्या 22405 अप गरीबनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को रि- शिडयूल किया. इस ट्रेन को 01:55 में खुलना था लेकिन ये ट्रेन रात को 08:55 बजे में खुली. वहीं ट्रेन संख्या 13235 अप साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस 03:20 में खुलना था लेकिन इस रि- शिडयूल के कारण यह ट्रेन 08:45 बजे खुली. ट्रेनों के लेट और रि- शिडयूल के कारण यात्रियों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अभाव में कई पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंच गये. स्थानीय लोग अपने घर वापस लौट गये. दूर दराज से आये लोग भीषण गर्मी में ट्रेन का इंतजार करते रहे.

एनएच के भूअर्जन कार्यों को देखेंगे आरसीडी मैकेनिक डिवीजन के जेई

पथ निर्माण विभाग के कर्मशाला यांत्रिकी प्रमंडल, भागलपुर के जूनियर इंजीनियर पूजा रानी अब एनएच विभाग के भू-अर्जन कार्यों को भी देखेंगे. यह उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय द्वारा सौंपी गयी है. साथ ही इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इससे अब एनएच विभाग में भूअर्जन से संबंधित लंबित कार्यों का समय से निपटारा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel