वरीय संवाददाता, भागलपुर
श्रावणी मेला में कांवरियों को सुविधा प्रदान करने के लिए मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने कई ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया है. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के मनकठा व खुसरोपुर स्टेशनों पर 11 जुलाई से 10 अगस्त तक कई ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया गया है. 13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस (आगमन- 19:59-प्रस्थान- 20:01. 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस (आगमन- 08:08- प्रस्थान- 08:10) ये दोनों ट्रेन मनकठा स्टेशन पर रुकेगी. 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (आगमन- 09:47- प्रस्थान -09:49 – 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (आगमन – 17:26, प्रस्थान-17:28) खुसरोपुर स्टेशन पर रुकेगी.श्रावणी मेला के दौरान मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का सुलतानगंज स्टेशन पर दो मिनट ठहराव होगा
12253 एसएमवीटी बेंगलुरु – भागलपुर अंग एक्सप्रेस सुबह 8:04 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 12254 भागलपुर – एसएमवीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस दोपहर 14:08 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 13423 भागलपुर – अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:38 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:50 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी. 13429 मालदा टाउन – आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:02 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 13430 आनंद विहार – मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 17:55 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 17:45 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी. 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस 00:11 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.जिन मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का सुलतानगंज स्टेशन पर पहले से ही 2 मिनट का ठहराव है, वे मेला अवधि के दौरान पांच मिनट के लिए रुकेगी. वर्तमान में सुलतानगंज स्टेशन पर 29 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है. जबकि मेला अवधि के दौरान 33 जोड़ी मेल- एक्सप्रेस ट्रेनें सुलतानगंज स्टेशन पर रुकेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है