21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: फेसबुक से प्यार के बाद की थी शादी, दहेज के लिए ठुकराया

फेसबुक से प्यार करने के बाद शादी की और फिर दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर घर से विवाहिता को निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

= युवती ने सुलतानगंज पुलिस से लगायी न्याय की गुहार

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

फेसबुक से प्यार करने के बाद शादी की और फिर दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर घर से विवाहिता को निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवती गढ़वा, झारखंड की है. जो सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक युवक फेसबुक से प्यार होने के बाद शादी कर ली. ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए उसे घर से भगा दिया. लड़की ने सुलतानगंज थाना में महिला पुलिस पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है. महिला पुलिस पदाधिकारी को युवती ने कहा कि फेसबुक से थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ दोस्ती हुई. लड़का हरियाणा की एक फैक्ट्री में काम करता था. शादी की नीयत से मुझे मेरे घर से ले आया. मंदिर में शादी की. किराये का कमरा लेकर रखने लगा. गर्भवती होने के बाद पति मेरे घर आये. 15 दिन तक रहे. उसके बाद अपने घर चले गये. पति ने घर में नहीं बताया कि हम शादी किये हैं. सास को फोन कर मैंने बताया कि हमदोनों ने शादी कर ली है.सास, गोतनी, पति का चाचा ने फोन करके मुझे और मेरी मां को धमकी दी कि पांच लाख दहेज लेकर आओ, तब हमलोग तुमको रखेंगे. ट्रेन पकड़ कर में ससुराल पहुंची तो उसके घर वालों ने गाली-गलौज कर घर से भगा दिया. पति ने भी मुझे रास्ते में मारपीट करते हुए पहुंचाने के लिए मेरे नानी घर औरंगाबाद लेकर गया लेकिन मेरी मां मुझे लेने के लिए डेहरी स्टेशन पर आयी तो मेरे पति मुझे स्टेशन के पास छोड़ कर चले गये. इस बीच मालूम हुआ कि दूसरी शादी पति करने के लिए तैयारी कर रहा है. सुलतानगंज थाना पुलिस लड़की के बयान को एसएसपी के माध्यम से झारखंड के संबंधित थाना को भेज दिया है. युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel