22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मेयर व नगर आयुक्त ने शहर का किया निरीक्षण, सफाई में सुधार के निर्देश

मेयर व नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण.

-बदहाली पर जतायी नाराजगी और समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश

शहर की जन सुविधाओं का आकलन करने के लिए मेयर डॉ बसुंधरा लाल और नगर आयुक्त शुभम कुमार ने शुक्रवार सुबह शहर का व्यापक निरीक्षण किया. मकसद शहर की जमीनी हकीकत को समझना और समस्याओं की पहचान कर त्वरित समाधान की दिशा में ठोस पहल करना था. इस दौरान सफाई व्यवस्था, नालों की स्थिति, सड़कें, चौक-चौराहे, सार्वजनिक शौचालयों और गार्डन की दशा पर विशेष ध्यान दिया गया. कई स्थानों पर सफाई और नाली व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली, जिस पर तुरंत सुधार के निर्देश दिये गये. मेयर ने कहा कि शहर की सूरत संवारना उनकी प्राथमिकता है. नगर आयुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया.

जीरोमाइल से की निरीक्षण की शुरूआत, जरूरी मरम्मत कराने का निर्देशनिरीक्षण की शुरुआत जीरोमाइल से की गयी. वहां सौंदर्यीकरण, सड़कों की मरम्मत और चौक-चौराहों की स्थिति को परखा. छोटे-छोटे गार्डनों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण की समीक्षा करते हुए जरूरी मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये गये. वहीं, कई आवासीय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था असंतोषजनक मिली. सड़कों पर कचरे और नालियों की सफाई न होने के कारण जलजमाव की आशंका को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी नालों की सफाई शीघ्र पूरी करेंगे.

जर्जर सड़क और गलियों को देख नगर आयुक्त हुए आश्चर्यचकित

शहर की सड़कों और गलियों की जर्जर स्थिति को देख आश्चर्यचकित हुए और इसको गंभीरता से लेते हुए मरम्मत कार्य को प्राथमिकता देने को कहा गया. साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता और क्रियाशीलता की स्थिति को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

मेयर ने कहा कि नागरिकों की समस्याएं सुनना और उन्हें दूर करना नगर निगम का दायित्व है. नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि यह निरीक्षण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक सतत प्रक्रिया होगी, जो शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित नगर बनाने में सहायक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel