भागलपुर.
मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में शहर के विकास कार्यों के लिए प्रतिनियुक्ति कनीय अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जूनियर इंजीनियरों से कई जानकारियां ली. साथ ही अभियंताओं को आवंटित वार्डों के अनुसार होने वाले विकास कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया. मेयर ने शहर के विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए स्वास्थ्य, जलकल, विद्युत, स्थापना, कर, लेखा, जोनल आदि के प्रभारी को वार्डों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के लिए कई दिशा निर्देश दिये.संविदा, निजी व सरकारी कर्मी को मिले 25 हजार से अधिक वेतन
युवा, छात्र महिला मुक्ति मंच की ओर से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. धरना में उनके साथ महिला, बुजुर्ग व युवाओं ने शामिल होकर मांगों का समर्थन किया. कार्यक्रम का संचालन संयोजक आरडी मानवदूत ने किया. धरना के समापन पर राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव में जीत कर जाते हैं लेकिन सदन में उनके हित की बात कम और निजी हित में अधिक ध्यान देते हैं. बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकारी, गैर सरकारी व संविदा पर नौकरी करने वाले कर्मचारी को 25 हजार से अधिक वेतन मिले. इसे लेकर लगातार आंदोलन करेंगे. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता 10 हजार से अधिक मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है