28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news : मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा की हालत गंभीर

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा की हालत गंभीर है. मायागंज अस्पताल के आईसीयू में डॉ अशोक कुमार सिंह की यूनिट में इलाज चल रहा है.

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा की हालत गंभीर है. मायागंज अस्पताल के आईसीयू में डॉ अशोक कुमार सिंह की यूनिट में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, लगातार बेड पर रहने के कारण उन्हें बेडसोर हो गया है. वहीं डॉ सिन्हा की हालत को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने एचओडी मेडिसिन डॉ अविलेश कुमार की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया. बुधवार को मेडिकल बोर्ड ने डॉ सिन्हा की जांच कर रिपोर्ट देखी. इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि हालत नाजुक है. डॉ सिन्हा को एम्स दिल्ली में रेफर करने की अनुशंसा की. …………………………………….. रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के लिए दो माह से इंतजार मायांगज अस्पताल के हड्डी विभाग में दो माह से रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के इंतजार में 50 वर्षीय महिला प्रमिला देवी परेशान हैं. अबतक तीन बार महिला को ऑपरेशन थिएटर में भेजा गया. लेकिन स्पाइन की सर्जरी नहीं हो पायी. बुधवार को महिला को ऑपरेशन के लिए थियेटर में लाया गया. लेकिन दो डॉक्टरों के बीच के विवाद के कारण ऑपरेशन फिर टल गया. मरीज के परिजनों के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑपरेशन होना है. मामले की शिकायत सांसद अजय मंडल से की गयी थी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर ऑपरेशन जल्द करने को कहा. लेकिन पत्र का कोई असर नहीं हुआ. इधर, एनेस्थीसिया विभाग के डाॅ जीतेन्द्र प्रसाद ने अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा को पत्र लिख कर डाॅ कन्हैया लाल गुप्ता पर अपशब्द कहने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की. पत्र में कहा गया कि दो अप्रैल को डॉ कन्हैया लाल की यूनिट में भर्ती प्रमिला देवी समेत 11 अन्य मरीजों का मेगा ऑपरेशन होना था. डॉ जीतेंद्र के अनुसार जनरल एनेस्थीसिया में मरीज का आपरेशन होने पर दूसरा ऑपरेशन नहीं करने की बात कही थी. इसपर डॉ कन्हैया ने मुझे अपशब्द कहा. इधर, कन्हैया लाल ने कहा कि कि वह बार-बार वह ऑपरेशन टालते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel