पीरपैंती उवि मलिकपुर के समीप सामुदायिक भवन में रविवार को उपेक्षित राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. अध्यक्षता विष्णु दयाल यादव ने की. उपेक्षित कार्यकर्ताओं ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने संगठन में गुटबाजी को बढ़ावा दिया है, जिससे यह संगठन बर्बाद हो रहा है. प्रखंड अध्यक्ष से पैसा लेकर अध्यक्ष बनाया जाता है. कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श के बाद संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया. राजद के वरिष्ठ नेता अजय कुमार मधुकर ने कहा कि पार्टी को संगठित रखने के लिए समय-समय पर बैठक की जा रही है. मुस्लिम यादव समीकरण के अलावा अति पिछड़ा वर्ग व अन्य सभी वर्ग को हमारे संगठन के द्वारा की जा रही है. बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घोषित माई बहन मान योजना में 25 सौ रुपये, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन व अन्य योजनाओं में चार सौ से बढ़ा कर 15 सौ रुपए करने, गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये में देने व 200 यूनिट बिजली फ्री देने की निर्णय को जन-जन तक पहुंचने का निर्णय किया. मौके पर मुख्तार आलम, अमृत यादव, हरे राम मंडल, अभय मंडल, दीपनारायण यादव, शिव जी यादव सहित सैकड़ों उपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद थे.
बिहार सरकार भवन का भूमि पूजन
पीरपैंती बड़ी मोहनपुर में बिहार पंचायत सरकार भवन का भूमि पूजन अनुमंडलीय सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार उर्फ झुंपा सिंह ने किया. भूमि पूजन में काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. पंडित मनोज शास्त्री ने पूजा अर्चना की. अनुमंडलीय सांसद प्रतिनिधि व अभिकर्ता प्रमोद सिन्हा ने नारियल फोड़ बिहार पंचायत सरकार भवन के कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर सितांशु मंडल, मनोहर मंडल, आनंदी मंडल, कामेश्वर मंडल, मोहनपुर काली पूजा समिति अध्यक्ष बिदुर कुमार आजाद, प्रमोद मंडल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
शहीद दिवस पर भावुक हुए बच्चे
पीरपैंती प्रावि जालिम टोला में शहीद दिवस पर शिक्षक सर्वोत्तम कुमार शर्मा के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने शहीदों को याद किया. आजादी के लिए कई क्रांतिकारियों ने अपने प्राण हंसते-हंसते कुर्बान कर दिया. उन्हीं वीर देशभक्तों में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का नाम शामिल है, जिनकी शहादत की याद में 23 मार्च को हर साल शहीद दिवस मनाया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है