अखिल भारतीय सूड़ी (वैश्य) संगठन बिहार प्रदेश का दौरा कार्यक्रम के तहत रविवार को अंग जनपद वैश्य मंच अंतर्गत भागलपुर सूड़ी समाज-वैश्य की बैठक मिरजानहाट में हुई. अध्यक्षता मदन गोपाल ने की. संयोजक डॉ कुमार नीरव एवं विशाल कुमार उर्फ राजा थे, तो प्रधान सलाहकार विश्वेश आर्या थे. बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सूड़ी समाज में एकता के साथ-साथ संगठन को मजबूत करना है. सूड़ी समाज की बड़ी आबादी बिहार में है. आबादी के अनुसार शिक्षा, रोजगार एवं राजनीति में हिस्सेदारी सुनिश्चित हो. साथ ही आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार हो.
आठ जून को पटना में होगी महारैली
आगे कहा कि सूड़ी समाज को अति पिछड़ा वर्ग में ले जाने की मांग बिहार सरकार से पूरी मजबूती से करेंगे. सरकार द्वारा किये जा रहे विलंब की वजह से समाज में काफी आक्रोश है. इन्हीं वजह से प्रदेश स्तर पर आठ जून को पटना में महारैली का आयोजन किया गया है. प्रदेश संयोजक और प्रदेश के प्रभारी डॉ वरुण ने कहा कि अगर हमारे हक की हकमारी की गयी, तो समाज अपनी ताकत चुनाव में दिखा देंगे. कहा कि बिहार में लगभग 20-25 सीट सूड़ी अपने दमखम पर जीत सकता है. मदन गोपाल ने कहा कि जब तक सरकार सूड़ी समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं किया जायेगा, अंतिम दम तक यह लड़ाई लड़ेंगे. प्रदेश प्रवक्ता पप्पू नायक ने कहा कि हम सब अपने राष्ट्रीय संगठन के साथ इस संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे. इस मौके पर राष्ट्रपति से सम्मानित महादेव साह, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष अर्जुन साह, विजय साह, संजय साह, दीपक साह, डॉ गौतम साह, डॉ विनोद कुमार, शंभू साह, रवि मांझी, दीपक कुमार, अमित कुमार, ईं अशीत, राज आनंद, अखिलेश कुमार, उदय साह, विक्की साह, सागर सुमन, मनीष कुमार समीर आनंद आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष उमेश साह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी