नयी समिति का गठन करने का अधिकार केवल मंदिर के महंत को, एसडीओ से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
स्वामी हंसकला मंदिर की पुरानी प्रबंध कमेटी की ओर से शुक्रवार को अध्यक्ष सदानंद चौरसिया उर्फ सदानंद मोदी के सिकंदरपुर स्थित आवास पर बैठक हुई. बैठक में गण्यमान्य शामिल हुए. अध्यक्ष श्री मोदी ने कहा कि नयी समिति के गठन का अधिकार केवल मंदिर के महंत को है, तो फिर किस अधिकार से बैठक बुलाकर समिति का गठन कर दिया गया. यदि ऐसा होगा, तो कोई भी व्यक्ति आये दिन अपनी मनमानी से बैठक बुलाकर समिति बना लेगा. इससे समाज में गुटबाजी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी और सामाजिक सौहार्द बिगड़ जायेगा. अयोध्या धाम से महंत अयोध्या दास महाराज ने व्हाट्सएप पर पत्र भेजकर अवगत कराया है कि मैंने कोई नयी समिति बनाने का आदेश नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि बनायी गयी समिति फर्जी है. इस मामले को स्वयं एसडीओ देख रहे हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से फिर मिलेगा. साथ ही आगे मंदिर में समाज की एक बड़ी बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में अध्यक्ष सदानंद चौरसिया, सचिव पवन गुप्ता, संरक्षक रामअवतार बिहारी, उमा शंकर झा, उपाध्यक्ष संजय हरि उपस्थित थे. कार्यकारिणी सदस्य विपिन कुमार चौरसिया उर्फ अप्पुजी, श्यामल मिश्र, कौशल पांडेय, मनोज हरि, रमन कर्ण, स्वराज जी, विकास हरि, अजय यादव, राजेश बिहारी, दशरथ बिहारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है