जिला भाजपा की ओर से बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रत्येक बूथ पर बीएलए-2 जल्द नियुक्त करने का निर्देश दिया. संचालन जिला महामंत्री योगेश पांडे ने किया.
प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सजग होकर प्रत्येक बूथ पर बैठक आयोजित की जाये. जिससे बूथ स्तर पर संगठन की पकड़ मजबूत हो सके. प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने अभियान को लेकर पार्टी द्वारा निर्देशित सभी सांगठनिक कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर बल दिया. कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये. क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडे ने कहा कि हर कार्यकर्ता को राष्ट्र निर्माण का एक योद्धा बनना है. जिला प्रभारी राजेश जैन ने कहा कि कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव के समय सक्रिय नहीं होते, यह 365 दिन की प्रक्रिया है. मौके पर कहलगांव विधायक पवन यादव, रोहित पांडे, पवन मिश्रा, अभय वर्मन, रोहित पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है