बीएन कालेज में प्रभारी प्राचार्या आरती कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई. इसमें कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व आउटसोर्सिंग के सभी कर्मी शामिल थे. बैठक में मुख्य रूप से कालेज में पठन-पाठन, मूल्यांकन, नामांकन व विधि व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार किया गया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य आरती कुमारी ने कहा कि कॉलेज के विकास के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं को चिह्नित कर इस दिशा में ईमानदारी से मेहनत करे, ताकि कॉलेज की विकास की गति तेजी से आगे बढ़ सकें. इस अवसर पर डॉ बलिराम प्रसाद सिंह, विजेंद्र कुमार, कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ फिरोज आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है