इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें बिहार कप यूथ मेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक में राज्य के कई जिलों के अध्यक्ष, सचिव व राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर शामिल हुए. संघ के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि अंग की धरती पर देशभर से करीब 200 बॉक्सर खिलाड़ी चैंपियनशिप भाग लेंगे. बिहार कप यूथ मेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए जोरों से तैयारी की जा रही है. बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक कुमार यादव ने कहा कि यह चैंपियनशिप बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. इसे ऐतिहासिक बनाया जायेगा. कहा कि विवि के इंडोर स्टेडियम में एक से चार अगस्त तक आयोजित की जायेगी. देशभर से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन व परिवहन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मौके पर एसपी कुमार, अमित कुमार, पूजा राय, जयंत कुमार, शिव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है