भागलपुर महानगर जिला कार्यालय नया बाजार में जनता दल यूनाइटेड के संगठन प्रभारी प्रहलाद सरकार ने महानगर के सेक्टर अध्यक्षों के साथ बैठक कर बूथ कमेटी की समीक्षा की. महानगर अध्यक्ष संजय साह ने कहा कि हमारे सेक्टर के अध्यक्ष महानगर संगठन के रीढ़ हैं, जो आज भागलपुर महानगर में जदयू की मजबूत पैठ बनाए हुए हैं. बूथ स्तर पर कमेटी का जो गठन हो रहा है, उसमें सभी समाज व वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए कमेटी का निर्माण किया जा रहा है. इस तरह की कमेटी के निर्माण में सभी जातीय समीकरण को ध्यान में रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी की परिकल्पना को धरातल पर लाने का काम बूथ कमेटी निर्माण कार्य से शुरू किया गया. इसी क्रम में सद्दाम हुसैन को सेक्टर 3 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर पांडे, भागलपुर विधानसभा प्रभारी रणधीर जायसवाल, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, महानगर जिला प्रवक्ता राहुल सिंह, महानगर जिला महासचिव मौनी दुबे, सेक्टर अध्यक्ष विकास सिंह, सेक्टर अध्यक्ष डॉ आजाद, सेक्टर अध्यक्ष सुबोध शर्मा, सेक्टर अध्यक्ष जावेद इकबाल, सेक्टर अध्यक्ष सद्दाम, महानगर जिला सचिव कविता देवी, वार्ड अध्यक्ष अमन कुमार, वार्ड अध्यक्ष विभाष यादव, कार्यसमिति सदस्य रेणु देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है