सोमवार को भाजपा कार्यालय नवगछिया में हुई जिला कार्यसमिति की बैठक
प्रतिनिधि, नवगछिया
भाजपा नवगछिया के जिला कार्यसमिति सदस्यों की बैठक सोमवार को भाजपा कार्यालय नवगछिया में जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन जिला महामंत्री मुकेश राणा ने किया. बैठक में प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, जिला प्रभारी गौरीशंकर मंडल, विधायक ई शैलेंद्र, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, सुबोध सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी.नवगछिया संगठन जिला के सभी मंडल में 25 मई तक मंडल कार्यसमिति की बैठक और तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. मुख्य अतिथि मिथिलेश तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रवादी सोच के साथ पार्टी के कार्य सहित सामाजिक कार्य में भी अग्रसर रहते हैं. केंद्र सरकार सहित बिहार सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से आमजनों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मान के नजरिए से देखा जाता है. बैठक में नवगछिया संगठन जिला के सभी जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष व सभी मंडल महामंत्री उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है