जिले में साइबर ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं. ठगी के शिकार एक व्यक्ति से आइपीएस अधिकारी स्वर्ण प्रभात के नाम से ठगी की गयी है. मामले को लेकर पीड़ित बरारी निवासी पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें आइपीएस अधिकारी स्वर्ण प्रभात के फेक अकाउंट से फेसबुक पर मैसेज आया व्हाट्सएप नंबर मांगा गया. इसके बाद उधर से मैसेज करके कहा गया कि मेरा ट्रांसफर जम्मू हो गया है. मेरे पास उपयोग के बहुत सारे सामान हैं. इसकी कीमत 1,20,000 रुपए बतायी गयी. चुकी स्वर्ण प्रभात भागलपुर के सिटी एसपी रह चुके थे. इसलिए पीड़ित ने अपने फोन से 27 जून पहले 80 हजार फिर 25 हजार रुपये दे दिये. इसके बाद 29 जून को वापस पैसे मांगे. लाखों रुपए की ठगी कर ली गयी. लॉटरी जीतने का झांसा देकर की ठगी वही दूसरा मामला लाॅटरी में कार जीतने का है. जहां झांसा देकर एक युवक से 35 हजार की साइबर ठगी हो गयी. सन्हौला के विश्वासपुर निवासी पीड़ित दीपक ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. दीपक ने बताया कि मैंने काफी पहले अपनी मां का आयुर्वेद से इलाज करवाया था. 26 जुलाई को मुझे काॅल कर कहा गया कि आयुर्वेदिक संस्थान का 25 वर्ष पूरा हो रहा है. ऐसे में एक लक्की ड्रा का आयोजन किया हुआ. इसमें आपको कार मिला है. बदले में मुझे रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ पैसे की मांग की गयी. बाद में काॅल करने वाले ने बताया कि आप कार लेकर क्या करेंगे. बदले में पैसा ही ले लीजिए. उसने मेरे यूपीआई से कुल 35 हजार ठगी कर ली. ठग ने विश्वास दिलाने के लिए डाक से लक्की ड्रा का कूपन समेत अन्य कागजात भी भेजा था. साइबर पुलिस युवक की शिकायत पर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है