सन्हौला अमडंडा थाना क्षेत्र के सुरमनिया गांव में बीती रात फूस के मकान के पास सोये छतिश पासवान (55)की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह ताड़ के पेड़ के नीचे बने फूस के घर के पास सोये थे. शनिवार की रात अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में वह आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिवार में तीन पुत्र और चार पुत्री है. तीन बेटियों का विवाह हो चुका है. छोटी बेटी की शादी करनी थी. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. पत्नी, बेटा और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही अमडंडा थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर है. बोडापाठडीह पंचायत के मुखिया छबबू दास, उप मुखिया संतोष कुमार साह पहुंचे और सरकार से मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया.
बच्चे को लेने मां गयी स्कूल, नहीं मिला तो 112 को किया काॅल
जगदीशपुर प्रखंड स्थित एक निजी विद्यालय से रविवार को अपने बच्चे को लेने गयी मां को जब विद्यालय प्रबंधन ने पिता को सौंपने की बात कही. महिला स्वयं बच्चे को ले जाने पर अड़ी रही. महिला स्थानीय थाने भी पहुंची. जानकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता के बीच विवाद चल रहा है, तो थाने ने इस मैटर से खुद को अलग कर लिया. महिला ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया. 112 नंबर की पुलिस ने बच्चे को स्कूल से निकाल कर उसे मां के हवाले कर दिया. स्थानीय पुलिस की मानें तो बच्चे का नामांकन पिता ने कराया था. स्कूल प्रबंधन बच्चे को पिता के साथ भेजना चाहता था. इधर संबंधित बच्चे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे ने स्कूल में रहने में हो रही परेशानियों के बारे में बता रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है