22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: पांचवें दिन खुला मध्य विद्यालय बड़ी जमीन का ताला

अब मध्य विद्यालय मुरहानहट जुड़ेंगे पीएम श्री विद्यालय में

= अब मध्य विद्यालय मुरहानहट जुड़ेंगे पीएम श्री विद्यालय में

प्रतिनिधि, गोराडीह

प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़ी जमीन का ताला पांचवें दिन मंगलवार को खुल गया. बीईओ अजेश्वर पांडे के लिखित आदेश के बाद विद्यालय का ताला अभिभावकों द्वारा खोल दिया गया. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के पत्र के अनुसार कम संसाधन वाले मध्य विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय में जोड़ना था. इस विद्यालय में संसाधन की कमी थी इसलिए इसे जोड़ा गया था, परंतु दूरी तीन किलोमीटर होने के कारण यहां के छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी को देखते हुए विभाग के वरीय अधिकारियों को जांच प्रतिवेदन दिया गया. इस पर अधिकारियों के आदेश से इस विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय से चयन मुक्त किया जा रहा है.

तीन किमी दूर के स्कूल में समायोजन के बाद अभिभावकों ने लगाया था ताला

अब मध्य विद्यालय मुरहानहट को पीएम श्री विद्यालय में समायोजित किया जाएगा. बीईओ ने कहा कि दो प्रखंड के प्रभार में हूं शनिवार को जिला में मीटिंग में था और सोमवार को काउंसलिंग में मेरी ड्यूटी थी. इसी वजह से विलंब हुआ अब विद्यालय में पठन-पाठन नियमित रूप से होगी. बता दें कि मध्य विद्यालय बड़ी जमीन को गांव से तीन किलोमीटर दूरी गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरहानहट में समायोजित कर दिया गया था इसको लेकर आभिभावक आक्रोशित हो गये और विद्यालय में बीते शुक्रवार को ताला जड़ दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel