प्रतिनिधि, नवगछिया.
कोसी नदी पर बने रिंग बांध को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए माइकिंग की गयी. इस संबंध में रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि रिंग बांध को अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा. बांध पर बने बासा, घर को हटाने के लिए कहा गया. साधोपुर, जहांगीरपुर बैसी, सहोड़ा, मदरौनी, सधुआ के लोगों को रिंग बांध अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा. ज्ञातव्य हो कि रंगरा थाना क्षेत्र रिंग बांध चापर से लेकर बिहपुर तक बना हुआ है.बांध मदरौनी के पास कटा हुआ है. इसलिए बाढ़ का पानी सधुआ चापर, मदरौनी, सहोड़ा सहित चार पंचायतों में प्रत्येक वर्ष आता है. जहांगीरपुर बैसी में कटाव रोकने के लिए कटाव निरोधी कार्य आरंभ करने के कहा गया. मौके पर रंगरा सीओ आशीष कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है