27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News : एकदिवसीय दौरे पर भागलपुर व नवगछिया में आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय कपड़ा मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह 12 जून को एकदिवसीय दौरे पर भागलपुर आ रहे हैं. वो भागलपुर व नवगछिया के कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

केंद्रीय कपड़ा मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह 12 जून को एकदिवसीय दौरे पर भागलपुर आ रहे हैं. वो भागलपुर व नवगछिया के कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा भागलपुर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनका वीर कुंवर सिंह चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया जायेगा. उसके बाद भाजपा जिला कार्यालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन करके शहर के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात करेंगे. वो 11 बजे वीर कुंवर सिंह चौक आयेंगे. वहीं, गुरुवार की शाम बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बज्रलेश्वरनाथ धाम पहुंचेंगे. जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम व बिहपुर विस के बीएलए वन ई. कुमार गौरव ने बताया कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री व बिहपुर विधायक इं शैलेंद्र यहां पूजा-अर्चणा करने के बाद मध्य विद्यालय मड़वा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीस सूत्री मांगों का ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को सौंपेंगे विधायक

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को विधायक ई शैलेंद्र ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. मौके विधायक बिहपुर रेलवे विकास से संबंधित बीस सूत्री मांगों का ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को सौंपेंगे. जिसमें बिहपुर में रेलवे के ग्रुप डी कर्मियों का ट्रेनिंग सेंटर, रेलवे रैक प्वाइंट निर्माण व तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव बिहपुर में कराने समेत नारायणपुर व खरीक रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा में विस्तार कराने आदि की मांग शामिल है. विधायक ने बताया कि प्रखंड के हरियो पंचायत के त्रिमुहान कोसी घाट पर बनने वाले पीपापुल के लिए बुधवार को टेंडर निकल गया है. टेंडर की प्रक्रिया 28 जून को पूरी होगी. पीपापुल 21 करोड़ की लागत से बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel