भागलपुर
टीएमबीयू के पीजी रसायनशास्त्र एवं भौतिकी विभाग की ओर से नौ मई से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शुरू होगी. इंडियन केमिकल सोसाइटी भागलपुर चैप्टर के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार का विषय है – केमेस्ट्री फॉर ए बेटर टूमॉरो. कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो जवाहर लाल व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुकांत मजूमदार करेंगे. गुरुवार को आयोजन की तैयारियों को लेकर पीजी रसायन व भौतिकी विभाग में बैठक हुई. सेमिनार के संयोजक डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि सेमिनार में मॉलिक्यूलर इकोनोमी, ग्रीन ऊर्जा, ड्रग डिस्कवरी, काम्प्यूटैशनल केमिस्ट्री, स्पेक्ट्रोस्कोपी, नैनो मेडिसिन, जलवायु परिवर्तन, सॉलिड स्टेट केमिस्ट्री पर विशेष रूप से चर्चा होगी. इस अवसर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु के प्रो श्रीनिवासन नटराजन, आइसीएसके अध्यक्ष पद्मश्री प्रो जीडी यादव, टोहुकू विश्वविद्यालय के प्रो मशाहिरा यामाशिता, टोक्यो के प्रोफेसर तकाशिरा अकिटसू, सीएसआइआर भावनगर गुजरात के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सुमित कुमार प्रामाणिक, विश्वभारती शांतिनिकेतन के प्रो भवतोष मंडल, सऊदी अरबिया के प्रोफेसर विमल कुमार बणिक, इंडियन ऑइल के डॉ शिरशेन्दू गुहा समेत आइएसएम धनबाद के प्रो तरुण कुमार नैया समेत आइआइटी पटना, खड़गपुर व कानपुर समेत अन्य संस्थान के विशेषज्ञ शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी