22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news विधायक गोपाल मंडल ने 250 जेपी सेनानियों को किया सम्मानित

आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर विधायक गोपाल मंडल ने 250 जेपी सेनानियों को तेतरी दुर्गा स्थान में सम्मानित किया.

आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर विधायक गोपाल मंडल ने 250 जेपी सेनानियों को तेतरी दुर्गा स्थान में सम्मानित किया. मौके पर संपूर्ण क्रांति मंच के जयप्रकाश महंत, अशोक यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र यादव, शंकर, रंजय, बिजेंद्र यादव, त्रिपुरारी कुमार भारती, मनोज लाल, प्रमोद केडिया उपस्थित थे. भूमिगत जेपी सेनानियों की 3351 लंबित फाइलों के लिए कमेटी गठित की गयी गोपालपुर विस के विधायक गोपाल मंडल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी भागलपुर जिला अधिकारी से मिल कर इन लोगों का सत्यापन करा उनके हक की लड़ाई को विधायक सड़क से सदन तक ले जायेगे.

गंगा-कोसी नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि, राहत

गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में गुरुवार को 12 घंटे में मात्र तीन सेंटीमीटर की वृद्धि होने से जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने राहत की सांस ली है. विभिन्न स्थानों पर कराया जा रहा कटाव निरोधी कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. पिछले दो-तीन दिनों से अचानक गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि ने विभागीय अभियंताओं व ठेकेदारों को चिंतित कर दिया था. इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या सात व आठ के बीच 142 मीटर में ध्वस्त तटबंध पर कंट्री साइड में स्लोप निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. स्पर आठ पर नोज पर एप्रोन का कार्य पूरा करा लिया गया तथा स्लोप पर बोल्डर क्रेटिंग का कार्य करवाया जा रहा है. स्पर पर पहले स्लोप का कार्य पूरा कराने के बाद दूसरे स्लोप पर बोल्डर क्रेटिंग का कार्य करवाया जा रहा है. कार्य पूरा नहीं होने से तटवर्त्ती गांव के लोगों में बाढ से परेशान होने का भय सताने लगा है. स्पर संख्या आठ से बिंद टोली गांव को सुरक्षित रखने के लिए बोल्डर रिवेटमेंट का कार्य अंतिम चरण में होने की जानकारी दी गयी. स्पर संख्या नौ पर कार्य पूरा कराने की जानकारी विभागीय अभियंताओं ने दी. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने बताया कि हर हाल में कट प्वाइंट पर 30 जून तक कार्य पूरा करा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel