28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कोसी नदी किनारे कटाव निरोधी कार्य का विधायक किया शुभारंभ

कोसी पार ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा में कोसी नदी के किनारे कटाव निरोधी कार्य का शुभारंभ विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने नारियल फोड़ कर किया.

नवगछिया कोसी पार ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा में कोसी नदी के किनारे कटाव निरोधी कार्य का शुभारंभ विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने नारियल फोड़ कर किया. कटाव निरोधी कार्य बालू टोल घाट से बासुदेव मुखिया के बास तक लगभग चार सौ मीटर लंबाई में किया जायेगा. इस कार्य के पूरा होने से कोसी से हर वर्ष होने वाले कटाव से ग्रामीणों को राहत मिलेगी. कटाव निरोधी कार्य एक करोड़ 25 हजार रुपये की लागत से करवाया जायेगा. विधायक ने संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना है. कोसी नदी की भयावहता को देखते हुए कटाव रोकने के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों की सुरक्षा और समृद्धि के लिए कटिबद्ध है. कटाव निरोधी कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के किसानों और आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, मृत्युंजय राय, जय प्रकाश राय, सोनेलाल राय, छट्ठू राय समेत कई गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. सभी ने विधायक के इस पहल का स्वागत किया और सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. शादी की नीयत से नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज जगदीशपुर बाईपास थाना क्षेत्र के बैजानी से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला सामने आया है.लड़की के पिता ने बाईपास थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री 21 अप्रैल की शाम कुरकुरे खरीदने दुकान गयी थी. जब वह घर लौट के नहीं आयी, तो उसकी खोजबीन शुरू की. पता चला कि उसका अपहरण झंडापुर के सत्यम कुमार व सूरज कुमार सहित अन्य लोगों ने कर लिया, जब उनकी पुत्री दुकान पर गयी थी. उनलोगों ने बाइक पर बैठा अपहरण कर लिया. उनलोगों ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. बाइपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel