भागलपुर.
भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत अपनी अनुशंसा पर तैयार सड़क सह नाला निर्माण योजना का उद्घाटन किया. करीब 10.29 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क वार्ड संख्या 24 के बड़ी खंजरपुर डीआइजी ऑफिस के दक्षिण गली में स्थित है. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया. इस सड़क सह नाला के निर्माण से मुहल्ला वासियों को आवागमन के साथ-साथ जल निकासी की भी सुविधा मिलेगी. विधायक ने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. इस अवसर पर प्रो आशा पाण्डेय, अजीत यादव, वार्ड 24 की पार्षद नुसरत, पप्पू मंडल, डाॅ अनिल यादव, भिखारी पासवान, राजू यादव, सूर्य कुमार सिंह, गोपाल पाठक, राजेश पाठक, शीला देवी, मृत्युंजय कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है