23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का कार्य हो शुरू कराने को ले सीएम से मिले विधायक

सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल सीएम नीतीश कुमार से मिले.

सुलतानगंज में संभावित ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा का निर्माण को लेकर गुरुवार को सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल सीएम नीतीश कुमार से मिले. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घोषित ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के प्रारंभिक कार्य की मांग पर हर संभव पहल का आश्वासन दिया है. विधायक ने कहा कि सुलतानगंज में बनने वाले एयरपोर्ट से कांवरिया सहित आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. कार्य समय पर पूरा करने को लेकर सीएम को आवेदन दिया है. सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज का काम चालू होने पर सीएम का आभार व्यक्त किया. विधायक ने मुख्यमंत्री से गंगा रिवर फ्रंट के रुके कार्य को चालू कराने की मांग की है. विधायक ने बताया कि सुलतानगंज के विकास को लेकर राज्य सरकार तत्पर है. लोगों की सुविधा विस्तार को लेकर अब तक कई कार्य हुए हैं.

नशे की हालत में मारपीट, पिता-पुत्र घायल

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पिलदौरी बिंद टोला में नशे की हालत में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घटना में पिता-पुत्र जख्मी हो गया. घायल पिता जीतन बिंद एवं पुत्र ज्ञान कुमार को परिजन ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. घायल जीतन बिंद के शिकायत पर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

घर से निकली मां-बेटी गायब, पुलिस से शिकायत

सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के एक वार्ड से एक महिला अपनी पुत्री के साथ गुम हो गयी है. मामला प्रकाश में आते ही महिला के पति ने थाना को आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले में पति ने बताया कि पत्नी मेरे भाई को कह कर निकली कि पहले टेलर के यहां जायेंगे. उसके बाद बेटी का एडमिशन को लेकर स्कूल जायेंगे. घर से निकलने के बाद वो वापस घर नहीं आयी है. पत्नी के पास दो मोबाइल है. स्वीच ऑफ है. पुलिस से सकुशल बरामदगी का गुहार लगायी है. मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel