टीएमबीयू के कर्मचारी द्वारा फर्जी अंकपत्र व एडमिट कार्ड जारी करने का मामला विधानसभा में भी गुंजने लगा है. नगर विधायक अजीत शर्मा ने विधानसभा में सवाल उठाया है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी द्वारा विगत दो वर्षों से फर्जी अंकपत्र व एडमिट कार्ड बेचने का मामला प्रकाश में आया है, लेकिन मामले में विवि प्रशासन द्वारा रोक नहीं लगायी गयी है. विधायक ने कहा कि सरकार कबतक टीएमबीयू में फर्जी अंकपत्र व एडमिट कार्ड बेचने वाले रैकेट पर उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई करेगी. इस बाबत सरकार के शिक्षा विभाग के उपनिदेशक नसीम अहमद ने टीएमबीयू के रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर पूरे मामले में अबतक की गयी कार्रवाई की 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि मामले में विवि प्रशासन की तरफ से कर्मचारी पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के सारे दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज शिक्षा विभाग को भेज गया है. उधर, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि मामले को लेकर दस्तावेज शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले पीड़ित छात्रा ने नगर विधायक को लिखित शिकायत की थी. मामले में छात्रा ने नगर विधायक से न्याय की गुहार लगायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है