22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. विशेष सुविधा की मांग को लेकर अनशन करने से बिगड़ी विधायक रीतलाल की तबीयत

भागलपुर कैंप जेल में बंद दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव जेल में विशेष सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों ने अनशन पर थे, जिस कारण उनकी तबीयत खराब हुई है.

भागलपुर कैंप जेल में बंद दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव जेल में विशेष सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों ने अनशन पर थे, जिस कारण उनकी तबीयत खराब हुई है. लगातार भूखे प्यासे रहने के कारण लगातार उनका बीपी और शुगर का स्तर गिरता गया. जब विधायक द्वारा सिर में चक्कर आने और पेशाब नहीं के बराबर होने की शिकायत की गयी, तो जेल प्रशासन ने इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज में सोमवार देर रात भर्ती कराया. मंगलवार को विधायक को बंदी वार्ड से रेडियोलॉजी विभाग लाया गया था, जहां उनका अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे करने के साथ कई जांच करायी गयी. रिपोर्ट बुधवार को आ जायेगी. संभावना है कि बुधवार को ही विधायक को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी. जानकारी मिली है कि अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मोटिवेट किये जाने के बाद मंगलवार को विधायक ने खाना भी खाया और जूस भी लिया. विधायक का इलाज मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष राजकमल चौधरी की निगरानी में डॉ रवि आनंद कर रहे हैं.

चेस्ट में है पुराना बुलेट

राजद विधायक के चेस्ट में बुलेट फंसा हुआ है. जब विधायक ने चिकित्सकों को बुलेट इंजरी के बारे में जानकारी दी तो एक्सरे करवाने का निर्णय लिया. एक्सरे में चेस्ट में बुलेट होने की पुष्टि हुई. चिकित्सकों ने कहा कि कई सालों से बुलेट विधायक के सीने में है, लेकिन उससे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है. विधायक न तो शुगर और न ही बीपी के पशेंट हैं.

कहते हैं चिकित्सक

डॉ रवि आनंद ने बताया कि लगातार अनशन पर रहने के कारण उन्हें परेशानी आयी थी. मैंने विधायक से कहा कि अनशन से आवाज उठती नहीं, दब जाती है. इसलिए खाना जरूरी है. मोटिवेट करने और जेल प्रशासन के आग्रह के बाद मंगलवार को उन्होंने खाना खाया जिससे उनकी स्थिति में सुधार हुआ. अभी उनकी स्थिति सामान्य है.

मेडिसिन वार्ड के अध्यक्ष ने कहा

मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष राजकमल चौधरी ने कहा कि विधायक के अस्पताल आते ही उनका सम्यक इलाज किया गया. अब उनकी स्थिति ठीक है. उम्मीद है एक से दो दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

जेल अधीक्षक ने कहा

रीतलाल यादव जेल में विशेष सुविधाओं की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे. जब तबीयत खराब हो गयी तो इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel