मायागंज अस्पताल जेएलएनएमसीएच में इलाज कराने वाले मरीजों व कर्मचारियों के मोबाइल चारी की घटना थम नहीं रही है. मंगलवार की रात करीब दो से ढाई बजे के बीच चोर ने शिशु रोग विभाग के नर्स चेंजिंग रूम में घुसकर कार्यरत नर्स स्वीटी कुमारी का मोबाइल फोन चाेरी कर लिया. मोबाइल चोरी के दौरान चोर नीकू वार्ड में भी घुसा था. चोर ने मेडिसिन विभाग में भी घुसकर मरीज का मोबाइल चोरी कर लिया. दोनों मोबाइल चोरी के दौरान चोर की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गयी. नर्स स्वीटी कुमारी ने मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत अधीक्षक एवं बरारी थाना में जमा की. स्वीटी द्वारा थाना में फुटेज दिखाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. बीते सप्ताह भी ओपीडी परिसर में मरीज के परिजन का मोबाइल थैला काट कर चोर ने रुपये उड़ा लिये थे. आये दिन इस तरह की घटना की रोकथाम में अस्पताल प्रबंधन फेल हो रहा है. घटना के बाद कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण चोरों की हिम्मत और बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है