शुभंकर, सुलतानगंज करहरिया पंचायत पीपरा गांव में चैती दुर्गा पूजा के दशमी को कई रिश्ते बनने की उम्मीद है. ग्रामीण बताते हैं कि लगभग 150 से अधिक नये रिश्ता तय होंगे. परिजन आपसी सहमति से रिश्ते तय करते हैं. लोग मां दुर्गा के आशीर्वाद से रिश्ते तय कर सुखी वैवाहिक जीवन बिताते हैं. नये रिश्ते तय करने में दहेज की कोई बात नहीं होती है. परिजन शादी की तिथि तय कर लेते हैं. रिश्ते तय होने पर वर व वधू पक्ष के लोग मां दुर्गा को कई प्रकार का चढ़ावा चढ़ाते हैं. नये रिश्ते तय करने यहां पहुंचने वाला आज तक कोई निराश नहीं हुआ है.मां के आशीर्वाद सभी के रिश्ते तय हो जाते हैं. तीन जिले के चार प्रखंडों के हजारों लोगों की जुटती है भीड़ तीन जिले के चार प्रखंडों से हजारों लोगों की यहां भीड़ जुटती है. असरगंज, शाहकुंड, सुलतानगंज व शभुगंज प्रखंड के पीपरा, करहरिया, शरीफा, देशावर, देवधा, पनसल्ला, खानपुर, दौलतपुर, मोहद्दीपुर, बाथ, नयागांव, रसीदपुर, इंग्लिश, पसराहा, हलकराचक पंचायत के लोग चैती दुर्गा पूजा पर जुटते हैं. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मेला में श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की जाती है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहता है. अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, देवेंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, करुण कुमार सिंह व्यवस्था की निगरानी में लगे हैं. अध्यक्ष ने बताया कि दशमी को तय रिश्ते टूटते नहीं है. ऐसी परंपरा है कि यहां जो रिश्ते तय होते हैं, उसकी शादी अवश्य होती है और सुखी वैवाहिक जीवन निभाते है. मनोकामना पूर्ण होने पर दोनों पक्ष के लोग चढ़ावा चढ़ाने पहुंचते हैं. पीपरा मेला में घरेलू सामान की कई अस्थायी दुकानें खुल गयी है. तीन दिनों तक लगने वाले मेले में दूर-दूर से लोग अपनी जरूरत की सामान खरीदने पहुंचते हैं. सभी प्रकार के घरेलू सामान एक ही जगह मेला में मिलने से लोगों को काफी सुविधा होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है