– गांधी सरीखे सच लिखने वाले कणिक की याद में समागम आज
वरीय संवाददाता, भागलपुर
अंगिका, हिंदी और अंग्रेजी के साहित्यकार कनक लाल चौधरी कणिक की स्मृति में अंगिका विकास के लिए निरंतर जद्दोजहद करने वाले 20 से अधिक रचनाकार व लोगों को कणिक स्मृति सम्मान से चार मई रविवार को भागलपुर में सम्मानित किया जायेगा. अंग जन गण, अंग मदद फाउंडेशन और अंगिका सभा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से चार मई को भागलपुर में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्थित कंपनी बाग के गांधी विनोबा आश्रम में कणिक स्मृति समागम का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.अंग जन गण के अध्यक्ष डॉ सुधीर मंडल ने बताया कि अंगिका में हास्य व्यंग्य की विधा में अनेक कृतियां रचने वाले कणिक ने अंग के इतिहास, भूगोल के साथ संस्कृति पर अंगिका, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में विपुल लेखन किया. उनकी 25 से अधिक किताबें भी प्रकाशित हैं. पेशे से वकील कणिक ने आत्मकथा भी लिखी है. इसी साल भागलपुर में उनका निधन हो गया. इस समागम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति उग्र मोहन झा होंगे. जबकि अध्यक्षता बिहार राज्य अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ रतन कुमार मंडल करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार चंद्रकांत राय और मीना तिवारी भाग लेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है