नाथनगर नाथनगर के शहरी क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोग परेशान हैं. इसे लेकर नाथनगर के लोगों ने स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप में अपनी नाराजगी जाहिर की. जनप्रतिनिधियों समेत निगम पर आरोप लगाया कि समय रहते जनहित का काम नहीं नहीं किया जाता है. कहा कि ठंड खत्म होने के बाद कंबल का वितरण होता है, तो गर्मी खत्म होने के बाद मच्छर भगाने के लिए फॉगिंग किया जाता है. कहा कि वर्तमान में मच्छर इतने बढ़ गये हैं कि लोगों को दिन में भी बगैर मच्छरदानी के रहने में परेशानी हो रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर निगम के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. कहा कि नाथनगर क्षेत्र में फॉगिंग, साफ-सफाई नहीं हुई है. नाला सफाई के बाद मलवा को सड़क पर ही रख दिया जाता है, जिससे सड़क अवरुद्ध हो जाता है. कहा कि हर चुनाव में नये चेहरे को मौका तो दिया जाता है, लेकिन स्थिति में बदलाव नहीं होता है. वहीं वार्ड दो कि पार्षद सोनी साह ने भी जनता के आरोप पर मुहर लगाते हुए कहा कि नगर निगम से समय पर कोई काम नहीं हो रहा. उन्होंने मामले की जानकारी निगम के पदाधिकारियों को देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है