24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अधिकतर मैच का फैसला दो सेट में

दूसरे मैच में तमिलनाडु के आधिरा राज कुमार ने तेलंगाना के वेदस्वी वासिरेड्डी को 21-6 व 21-17 से पराजित किया.

भागलपुर इंडोर स्टेडियम में कोर्ट एक व दो पर 15 में 14 मैच खेले गये. उद्घाटन मैच में उत्तर प्रदेश की स्नोवी गोस्वामी ने महाराष्ट्र की जिद्न्यासा कुन्दन चौधरी को 21-13 व 21-14 से और दूसरे मैच में तमिलनाडु के आधिरा राज कुमार ने तेलंगाना के वेदस्वी वासिरेड्डी को 21-6 व 21-17 से पराजित किया. एकल वर्ग में खेले गये अन्य मैच में राजस्थान के पारुल चौधरी ने मेघालय की स्नेहा छेत्री को एकतरफा मुकाबले में 21-5 व 21-2 से हराया. महाराष्ट्र की निशिका हेमन्त गोखे को वाक ओवर दिया गया. महाराष्ट्र की शौर्य राजेंद्र माधवी ने बिहार की वैभवी सिंह को 21-15 व 21-18 से, दिल्ली की ऋषिका नंदी ने कर्नाटक की लक्ष्य राजेश को 21-13, 21-23 व 21-12 से पराजित किया. जबकि पंजाब के जगशेर सिंह खंगुर्रा ने कनार्टक के संकीर्थ पी को 21-11 व 21-15 से, मणिपुर के हेमाम मलमंगनबा सिंह ने यूपी के इश्मीत सिंह को 21-11 व 21-17 से, तमिलनाडु के संतोष आर ने गोवा के आरुष एस पावस्कर को 21-15 व 21-13 से, कर्नाटक के प्रणव एम ने मेघालय के रेनेल खरबुकी को 23-21 व 21-14 से, तेलंगाना के बोब्बा अखिल रेड्डी ने तमिलनाडु के मिथेस रामेश्वरन को 21-9 व 21-15 से, महाराष्ट्र के सर्वेश महेश यादव ने राजस्थान के जंगजीत सिंह काजला को 21-13 व 21-11 से और उत्तराखंड के निश्चल चंद ने बिहार के सक्षम वत्स को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. बताया जा रहा है कि इसमें जीतने वाले खिलाड़ियों के बीच अगले राउंड में रविवार को 14 मैच दोपहर तीन बजे से मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel