सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में प्रसव के बाद घर जाने के समय प्रसूताओं को जच्चा-बच्चा पोषण किट देकर अस्पताल से घर भेजा जा रहा है. जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि किट में प्रसूताओं के लिए नमकीन दलिया, दूध, पौष्टिक बर्फी, खीर का रेडीमेड चावल व विटामिन वगैरह दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रसव के बाद प्रसूताओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए किट दिया जा रहा है.उन्होंने बताया कि नवजात का जन्म प्रमाण देकर एंबुलेंस से घर भेजा जाता है.
शाहकुंड के युवक पर महिला को भगाने का आरोप
तारापुर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोला निवासी पंकज शर्मा की पत्नी चांदनी कुमारी आठ जून को बाजार में खरीदारी करने से घर से निकली, लेकिन वह वापस नहीं लौटी. इस मामले में खड़गपुर थाना क्षेत्र के खिरीडीह गांव निवासी चांदनी कुमारी की मां नूतन देवी ने अपहरण का आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है इस मामले में शाहकुंड के युवक को आरोपित बनाया है. महिला ने बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.कुम्हार टोला के पंकज शर्मा की शादी खिरीडीह गांव की चांदनी कुमारी से हुई थी. आठ जून रविवार की संध्या लगभग छह बजे चांदनी अपने सात वर्ष की पुत्री और चार वर्ष के पुत्र को अपने घर कुम्हार टोला में छोड़ कर तारापुर हाट से सामान खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने घर में रखे चांदनी के मोबाइल की जांच की, तो पता चला कि चांदनी एक अन्य मोबाइल नंबर पर लगातार बातचीत करती थी. मोबाइल में मिले नंबर के आधार पर पता चला कि यह नंबर भागलपुर जिला शाहकुंड थाना क्षेत्र के दिवाकर किता गांव के राजेन्द्र शर्मा के पुत्र प्रवीण कुमार का है. परिजनों का आरोप है कि चांदनी दिवाकर किता गयी थी, जहां प्रवीण ने चांदनी का अपहरण कर कहीं छिपा रखा है. इस मामले में चांदनी की मां ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपित के मोबाइल को ट्रैक कर चांदनी की सकुशल बरामदगी की जाये. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है