27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: नवगछिया अस्पताल में प्रसव के बाद दिया गया ‘जच्चा-बच्चा किट’

महिलाओं और नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार द्वारा नई पहल शुरू की गई है.

– स्वास्थ्य सुरक्षा और पोषण को लेकर सरकार की नई पहल, 1400 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी

प्रतिनिधि, नवगछिया.

महिलाओं और नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार द्वारा नई पहल शुरू की गई है. अब अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव के बाद महिलाओं को ‘जच्चा-बच्चा किट’ दिया जा रहा है. इस योजना की शुरुआत बीते सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भागलपुर जिले के शाहकुंड स्थित अंबा स्वास्थ्य केंद्र से की थी. इसी क्रम में शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में योजना के तहत वितरण शुरू हो गया. अस्पताल में प्रसव के बाद जब महिलाएं डिस्चार्ज होती हैं, तब उन्हें यह किट ससम्मान प्रदान किया जा रहा है. इस किट में पोषक आहार जैसे दलिया, चावल, बेसन की बर्फी, घी सहित कैल्शियम, आयरन और बी कॉम्प्लेक्स जैसी जरूरी दवाएं शामिल हैं.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ पिंकेश कुमार ने जानकारी दी कि किट के साथ-साथ हर प्रसूता महिला को सरकार की ओर से 1400 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन द्वारा शिशु के जन्म प्रमाणपत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) भी उसी समय प्रदान किया जा रहा है, जिससे आगे की प्रक्रियाएं सरल हो सकें.

स्थानीय महिलाओं ने जतायी खुशी

जच्चा-बच्चा किट प्राप्त करने वाली कई महिलाओं ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया. उनका कहना है कि इस तरह की पहल से उन्हें काफी राहत मिलती है और वे अपने नवजात की बेहतर देखभाल कर सकती हैं.

रेफरल अस्पताल में बांटा गया जच्चा-बच्चा किट

जच्चा-बच्चा किट पीरपैंती रेफरल अस्पताल में प्रसव लाभार्थियों को दिया गया. किट में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु औषधी एवं उपयोग विधि भी दर्शाया गया है. इस योजना के तहत प्रत्येक प्रसव लाभार्थी जिनका प्रसव रेफरल अस्पताल पीरपैंती में हुआ है उन्हें यह किट दिया जायेगा. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गणेश कुमार खंडेलिया,स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार, लेखापाल समीर कुमार भदौरिया, स्वास्थ्यकर्मी कुमकुम कुमारी, स्वेत मनी हंसदास, राज आनंद, नंदकिशोर पासवान, त्रिपुरारी कुमार, अताउर रहमान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel