26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जुगाड़ गाड़ी ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा गंभीर

जुगाड़ गाड़ी ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा गंभीर

गोराडीह-जयखुट मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा कलिकापुर के निकट उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बेलगाम जुगाड़ गाड़ी ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. मृतका की पहचान कलिकापुर के बाबूलाल मंडल की पत्नी चमेली देवी (55) के रूप में की गयी है. घायल युवक पुत्र अजय कुमार मंडल (35) है.

मां-बेटे छोटी जमीन हटिया से खरीदारी कर बाइक से अपना घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. घटना संध्या आठ बजे की बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जुगाड़ गाड़ी तेज गति में थी और अनियंत्रित होकर सीधे बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में चमेली देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पुत्र सड़क पर बुरी तरह घायल हो गया. हादसे के बाद जुगाड़ गाड़ी चालक गाड़ी छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया और गाड़ी सहित पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को थाना ले आया. घायल युवक को इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा जायेगा. जुगाड़ गाड़ी पर सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध है.

लापरवाही के आरोप में रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष निलंबित, लाइन हाजिर

नवगछिया के एसपी प्रेरणा कुमार ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को निलंबित कर दिया है. बताया गया कि चोरी की घटना में थानाध्यक्ष द्वारा चार अभियुक्तों को थाना लाया गया था, जिसमें से तीन भाग गये थे. इसमें से एक अभियुक्त को ससमय पुनः गिरफ्तार कर लिया गया था परंतु दो अभियुक्त भागने में सफल रहे. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंगरा द्वारा न ही वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया एवं न ही उचित कार्रवाई की गयी. संज्ञान लेते हुए एसपी के द्वारा तत्काल उक्त मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को सौपी गयी थी. जांच प्रतिवेदन में आये तथ्यों से थानाध्यक्ष के संदिग्ध आचरण एवं उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना की कार्रवाई में लापरवाही एवं नियमों काे उल्लंघन पाया गया है. लापरवाही, मनमानेपन, अनुशासनहीनता एवं नियमों के उल्लंघन के लिए थानाध्यक्ष पुअनि आशुतोष कुमार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel