संवाददाता, भागलपुर
बबरगंज थाने के अलीगंज गंगटी निवासी स्व प्रसादी यादव की पत्नी 60 वर्षीय ललिता देवी ने अपने ही पुत्र पर धक्का मार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वृद्धा का आरोप है कि 23 मई को जमीन को लेकर परिवार में विवाद हुआ था. इस दौरान उसका पुत्र राजीव कुमार उसे गाली-गलौज करने लगा. जब उसने कहा कि गाली-गलौज क्यों कर रहे हो तो उसके पुत्र ने गुस्सा हो कर उसे जोरदार धक्का दे मारा. धक्का लगते ही वह जमीन पर गिर गयी और ईंट से टकरा कर उसका सिर फूट गया. वृद्धा का इलाज मायागंज अस्पताल में कराया गया. इधर मामले में बबरगंज थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है