मायागंज अस्पताल व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सोमवार को एमआरआइ जांच शुरू हो गयी. सोमवार को दोनों जगह 26 मरीजों की जांच की गयी. मायागंज अस्पताल में पीपीपी मोड़ पर संचालित एमआरआइ सेंटर पर 22 लोगों की जांच हुई. वहीं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कुल चार मरीजों की जांच की गयी. हेल्थ मैनेजर सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि एमआरआइ जांच शुरू हो गयी. जांच फिर से आरंभ होने से मरीजों ने राहत की सांस ली. निजी जांच सेंटर के मुकाबले मरीजों को आधे शुल्क पर जांच किया गया.
मायागंज अस्पताल के एसी का पाइप चोरी
मायागंज अस्पताल परिसर में मरीजों के मोबाइल के बाद यहां लगे एयर कंडीशनर में लगे कॉपर के पाइप की धड़ल्ले से चाेरी हो रही है. दिन रात सुरक्षा गार्ड के पहरे के बावजूद चोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को अस्पताल के ओपीडी के पीछे लगे एसी का पाइप गायब मिला. मामले पर ओपीडी के हेल्थ मैनेजर सौरव कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस के अभाव में कई एसी बंद है. पता लगा रहे हैं कि कौन-कौन से एसी का पाइप गायब हुआ है.रात में रेडियोलॉजी विभाग बंद करने की मांगी अनुमति
जेएलएनएमसीएच के रेडियोलाॅजी विभाग के हेड डॉ सचिन कुमार सिंह ने अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार को पत्र लिख कर रात में रेडियोलॉजी विभाग को बंद करने की अनुमति मांगी. पत्र में कहा गया है कि विभाग के कार्यरत दो टेक्निशियन शशि कुमार व मृणाल कांति को सुपर स्पेशियलिटी विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है. इससे विभाग में एक्सरे टेक्निशियन की कमी हो गयी है. पहले से ही विभाग में टेक्निशियन की भारी कमी है. बावजूद रेडियोलॉजी विभाग को तीन पाली में 24 घंटे खुला रखा जाता था. अब ऐसा करना संभव नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है