राष्ट्रीय मुए थाई प्रतियोगिता में भाग लेने बिहार टीम शनिवार को रोहतक रवाना हुई. संघ के सचिव ब्रजेश कुमार ने बताया कि नौ से 14 जून तक रोहतक के एमडीयू यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम भाग लेगी. टीम में अंडर नौ वर्ष बालक वर्ग में 20 किलोभार में शिवांश कुमार, कैडेट बालक वर्ग में 30 किलोभार में सूर्या आदित्य सिंह, जूनियर बालक वर्ग में 54 किलोभार वर्ग में रोशन कुमार, 51 किलोभार वर्ग में राहुल कुमार, 60 किलोभार में सचिन कुमार, 63.5 किलोभार वर्ग में विकास कुमार व अजय कुमार, 67 किलोभार वर्ग में सूरज कुमार गुप्ता, सीनियर में 67 किलोभार में सुमित कुमार, 71 किलो में मोहम्मद अबरार शामिल हैं. वहीं बालिका वर्ग में सब जूनियर ग्रुप में 36 किलो में स्तुति कुमारी, 38 किलो में बिंदु कुमारी, 40 किलो में शिवांगी कुमारी, 42 किलो में अमायरा राज, 44 किलो में दीपमाला कुमारी, अंडर 23 में 51 किलो में अनु सिंह, 54 किलो में कोमल कुमारी, सीनियर महिला वर्ग में 45 किलो में मीरा कुमारी शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों को मुए थाई संघ बिहार के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, भागलपुर जिलाध्यक्ष शिवबंदू कुमार, सचिव पूजा कुमारी, अरविंद कुमार यादव, राजकुमार यादव, दीपक राज ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है