26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news मुंगेर लोकसभा के प्रत्याशी मृत पूर्व जिप सदस्य के परिजनों से मिले

जगदीशपुर दक्षिणी के पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ वीरू की हत्या मामले को लेकर मुंगेर लोकसभा के प्रत्याशी व अति पिछड़ा धानुक समाज के नेता प्रियदर्शी पीयूष मंगलवार को जगदीशपुर पहुंचे और बीरबल मंडल की पत्नी व परिजनों से मिले.

जगदीशपुर दक्षिणी के पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ वीरू की हत्या मामले को लेकर मुंगेर लोकसभा के प्रत्याशी व अति पिछड़ा धानुक समाज के नेता प्रियदर्शी पीयूष मंगलवार को जगदीशपुर पहुंचे और बीरबल मंडल की पत्नी व परिजनों से मिले. बातचीत में उन्होंने पीड़िता से पुलिस के सहयोग मिलने को लेकर जानकारी ली. पूछा की जांच में पुलिस से किसी तरह की शिकायत तो नहीं है. मामले में किसी तरह का दबाव तो नहीं मिल रहा है. पीड़िता ने बताया कि पुलिस से आवश्यक सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जरूरत या परेशानी हो, तो तुरंत जानकारी देंगे ताकि इंसाफ दिलाने में काम आ सकूं. उन्होंने मृतक की पत्नी को आश्वासन दिया कि इस मामले में किसी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होने दी जायेगी. उनके साथ पीड़िता से अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ के जिलाध्यक्ष सह मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय राय ने भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह पीड़िता के परिवार के साथ हैं. मृतक के परिजनों की हरसंभव सहायता की जायेगी.

एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में सिंडिकेट सदस्यों का सम्मान

नारायणपुर एलएनबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में मंगलवार को सिंडिकेट सदस्यों का सम्मान समारोह हुआ. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घघाटन किया. प्राचार्य जयंत कुमार झा ने बताया कि निर्विरोध नवनिर्वाचित सिंडिकेट सदस्य, सीनेट सदस्य सह एलएनबीजे महिला महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव डाॅ शंभुदयाल खेतान और टीएमबीयू भागलपुुर के सीनेट सदस्य सह वित्त समिति सदस्य डाॅ गौरीशंकर डोकानियां का सम्मान समारोह सह अभिनंदन किया गया. प्राचार्य ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, फूलमाला, मोमेटो देकर सम्मानित किया. प्रताप विवि जयपुर के पूर्व कुलपति डाॅ उग्रमोहन झा, महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष डाॅ अंजनी कुमार ठाकुर, रामगोपाल पोद्दार, प्रो डाॅ रतन मंडल , सज्जन किशोरपुरिया, डाॅ आनंद मिश्रा , कमल जयसवाल ने संबोधित किया. वक्ताओं ने वित्त रहित काॅलेजों की समस्याओं पर प्रकाश डाल बेहतरी को लेकर चर्चा की. मौके पर प्रो बसंत कुमार मिश्र, प्रो सत्यनारायण झा, प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रो प्रभात रंजन ठाकुर, महेश यादव, मृत्युंजय सिंह, ब्रजेश साह, शेख मुजाहिद, अवधेश पोद्दार, रवि कुमार, रोहित झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel