21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर के सभी नगर निकायों का 77 योजनाओं से होगा विकास, मिले 19 करोड़

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिले के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की शनिवार को समीक्षा की गयी

भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिले के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की शनिवार को समीक्षा की गयी. बताया गया कि जिले के सभी नगर निकायों के लिए कुल 77 योजनाएं ली गई थीं, जिसमें से 33 पर निविदा हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री के विशेष पहल कर वर्ष 2024-25 में इन योजनाओं को लायी गयी है. पदाधिकारी तेजी से काम करें. विधायकों से पुनः वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं की सूची उपलब्ध करा देने का आग्रह किया गया. इस मौके पर दो विधायकों के प्रतिनिधि, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय व सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रभारी जिलाधिकारी सह डीएम प्रदीप कुमार सिंह, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, पीरपैंती विधायक ललन कुमार के साथ मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर बैठक का उद्घाटन किया.

जल निकासी, सड़क निर्माण, पार्क का होगा जीर्णोद्धार

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक दुर्गा शंकर द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में जल निकासी प्रणाली व गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण होगा. पार्क, घाट व जलाशय को भी इस योजना में शामिल किया गया है. यह योजना वर्ष 2024- 25 में प्रारंभ की गयी है. इसमें क्रमांकित राशि से तीन गुनी राशि की योजना ली जाती है. योजनाओं का चयन संबंधित नगर निकाय के विधायक व विधान पार्षद द्वारा किया जाता है.

किस नगर निकाय को कितनी मिली राशि

भागलपुर नगर निगम : 12 करोड़ 71 लाख रुपये

नवगछिया नगर परिषद : 01 करोड़ 72 लाख रुपये

सुलतानगंज नगर परिषद : 01 करोड़ 82 लाख रुपये

कहलगांव नगर पंचायत : 01 करोड़ 07 लाख रुपये

पीरपैंती नगर पंचायत : 46 लाख 78 हजार रुपये

अकबरनगर नगर पंचायत : 43 लाख 30 हजार रुपये

सबौर नगर पंचायत : 39 लाख 96 हजार रुपये

हबीबपुर नगर पंचायत : 38 लाख 33 हजार रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel