27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के बैंक खाते में आयेगी भत्ते की राशि, यूडीएचडी ने 17.74 लाख की दी स्वीकृति

भागलपुर नगर निगम.

-राशि की निकासी किसी भी परिस्थिति में एसी विपत्र में नहीं की जायेगीवरीय संवाददाता, भागलपुर

नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और सभी पार्षदों के बैंक खाते में अब भत्ते की राशि आयेगी. नगर विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी) ने 17 लाख 94 हजार रुपये की स्वीकृति दी है. इससे पहले 17 लाख 74 की राशि जारी हुई थी. उसके पहले 11.96 लाख रुपये भत्ते की राशि को स्वीकृत किया गया था और मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों के बैंक खाते में राशि भेजी गयी थी. सभी पार्षदों को 20-20 हजार मिला था. इधर, सरकार के अपर सचिव ने हिदायत दी है कि राशि की निकासी किसी भी परिस्थिति में एसी विपत्र में नहीं की जायेगी.

मेयर और डिप्टी मेयर की गाड़ी खर्च हुआ चालू

मेयर और डिप्टी मेयर के मानदेय के मामले को सुलझा लिया गया है. दोनों की स्वीकारोक्ति पर गाड़ी खर्च चालू कर दिया गया है. दोनों को 50 हजार से अधिक राशि दी जाने लगी है. दरअसल, मामला इस मायने में उलझकर रह गया था कि यूडीएचडी गाड़ी खर्च और मानदेय में से कोई एक देने को तैयार था लेकिन, मेयर व डिप्टी मेयर द्वारा दोनों राशि की मांग की जा रही थी. अब यह क्लीयर हो गया है. दोनों का गाड़ी खर्च चालू हो गया है. दोनों को गाड़ी भाड़ा, ड्राइवर खर्च और तेल दिया जा रहा है. वहीं, अगर मानदेय लेते, तो मेयर को 12 हजार रुपये व डिप्टी मेयर को 10 हजार रुपये मासिक मिलता. लेकिन, यह राशि उन्हें अब नहीं मिलेगी. बता दें कि पार्षद को 2500 रुपये मासिक भत्ता मिलता है.

05 नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों को मिलेगा भत्ता

जिले के 05 नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी वार्ड पार्षदों को भी मासिक भत्ता मिलेगा. प्रतिमाह निश्चित भत्ता में वृद्धि के साथ राशि यूडीएचडी ने राशि की स्वीकृति दी है.यूडीएचडी से स्वीकृत राशि:कहलगांव नगर पंचायत : 3.36 लाख रुपये

पीरपैंती नगर पंचायत : 2.64 लाख रुपयेअकबरनगर नगर पंचायत : 2.64 लाख रुपये

सबौर नगर पंचायत: 2.52 लाख रुपयेहबीबपुर नगर पंचायत : 2.52 लाख रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel