-टीम में शामिल 20 निगम कर्मियों को सौंपी वार्डों की जिम्मेदारी -जलापूर्ति की करेंगे मॉनीटरिंग और गड़बड़ी दुरुस्त कर बहाल करायेंगे आपूर्ति वरीय संवाददाता, भागलपुर गर्मी में आसन्न पेयजल संकट के समाधान के इरादे से नगर निगम ने जलापूर्ति व्यवस्था की मॉनिटरिंग और गड़बड़ी को दुरुस्त करने के उद्देश्य से क्यूआरटी गठित की है. टीम को कर्मियों को वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि वह पेयजल की समस्या का निराकरण कार्य अविलंब करेंगे. वहीं, सभी वार्डों को दो भागों में बांट कर दो अधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं, जिसमें वार्ड एक से 30 के लिए जलकल अधीक्षक कृष्णा प्रसाद एवं वार्ड 31 से 51 के लिए जलकल अधीक्षक मनीषा शामिल हैं. संपूर्ण कार्य की निगरानी वरीय प्रभारी में उप नगर आयुक्त आमीर सुहेल रहेंगे. नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने निर्देशित किया है कि अपनी देखरेख में सभी कार्यों को करना सुनिश्चित करेंगे. मालूम हो कि शहर हर साल गर्मी बढ़ने पर विभिन्न इलाकों में पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है. कई बार स्थिति अराजक भी होती रही है. टीम में शामिल कर्मचारी और वार्ड की जिम्मेदारी वार्ड एक से 10 तक की जिम्मेदारी अनिल चौधरी, अमरेंद्र कुमार, बजरंगी यादव व प्रशांत कुमार को दी गयी है. वहीं, वार्ड 11 से 20 तक के लिए सुबोध कुमार, राजू साह, रघुनंदन कुमार व कुमार गौतम, वार्ड 21 से 30 फुलचंद साह, राज कुमार यादव, रोहित तांती व श्याम मंडल, वार्ड 31 से 40 तक के लिए मधुसूदन साह, रितेश कुमार, अरूण कुमार व रंजन साह एवं वार्ड 41 से 50 तक की जिम्मेदारी विपीन कुमार, अवधेश यादव, राजू ठाकुर व पंकज मंडल को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है