शाहकुंड खुलनी पंचायत के रामपुर लौगांय गांव के किसान मो आलम हत्याकांड मामले में मृतका की पतोहू बीबी शबाना बेगम ने गले में फंदा डाल हत्या मामले में नौ लोगों पर केस दर्ज करायी है. उसने रामपुर लौगांय गांव के मो औरंगजेब, मो रियाज, मो फारुक, मो अफजल, मो शाहरुल और हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरेआलमपुर गांव के मो गुलाम सवर, मो हैदर, मो गुलाम कादिर, मो गुलाम के विरुद्ध थाना में हत्या का केस दर्ज करायी है. किसान की पतोहू ने घटना में शामिल दो आरोपितों को आपराधिक प्रवृत्ति का होने की बात कही है. जमीन विवाद का निबटारा थाना स्तर से नहीं होने से बड़ी घटना हुई. इस हत्याकांड में शामिल एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रयास जारी है.
एसबीआई का 70 वां स्थापना दिवस मनाया
भारतीय स्टेट बैंक शाहकुंड शाखा का 70वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. एसबीआई के ग्राहकों ने केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक ज्योति किरण, राजीव कुमार, अलख निरंजन सहित अन्य बैंक कर्मी मौजूद थे.प्रखंड के कर्मियों ने मांगों को लेकर काला बिल्ला लगा किया कार्य
शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर कार्य किया. प्रखंड कर्मियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, योग्यता के अनुरूप वेतनमान देने सहित अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर सुमन कुमार चौधरी, मो हसन, जयराम कुमार निराला, निरंजन कुमार मौजूद थे.टेपो -ट्रैक्टर की टक्कर में कई घायल
पीरपैंती बाराहाट मुख्य मार्ग पसाहीचक मोड़ के पास एक टेंपो ने पीछे से एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. टेंपो पर सवार चार लोग घायल हो गये. मो नसीम जो मनिहारी के रहने वाले थे उन्हें हेड इंजरी हो गयी थी, जिनका इलाज पीरपैंती रेफरल अस्पताल में डॉक्टर नीरज ने किया.वह होश में आ गये हैं. मो बदीर पहाड़पुर जिला कटिहार भी घायल हो गये. घायलों की सूचना पाकर डायल 112 की टीम और युवा नेता लव कुमार भी स्थल पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल पहुंचाया.दिव्यांग व वृद्धजनों को मिला लाभ
पीरपैंती प्रखंड के कई पंचायत के लोगों के बीच भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकजन को निशुल्क सहायता उपकरण वितरण किया गया. मौके पर सांसद अनुमंडल प्रतिनिधि झुंपा सिंह वहां मौजूद थे और लोगों की मदद करते रहे. आम जनों ने सांसद अजय मंडल की तारीफ की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है