ग्रामीण चिकित्सक की हत्या के बाद दो गांवों में तनाव को देखते हुए गोपालपुर मुस्लिम टोला को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. छह-सात थाने के थानाध्यक्ष सहित पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.
शव के आने पर आक्रोशित हुए परिजन
मायागंज अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. मुखिया प्रतिनिधि अजय चौधरी, आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह, परबत्ता थानाध्यक्ष ई शंभू पासवान व रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार की माहौल को शांत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका देखी गयी.ग्रामीण चिकित्सक की मौत से परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़
गोपालपुर मुस्लिम टोला के ग्रामीण चिकित्सक मो रिजवान की गोली मारकर हत्या के बाद से उसके वृद्ध माता -पिता, पत्नी व चार छोटे -छोटे मासूम बच्चों पर गमों का पहाड़ टूट गया है. परिवार में रिजवान ही कमाने वाला सदस्य था. पत्नी चांदनी खातुन रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जाती थी. रोते-रोते वह बोलती थी कि अब कौन हमलोगों की देखभाल करेगा. हमलोगों ने किसी का कुछ बिगाडा नहीं था. आखिर क्यों मेरे पति की हत्या कर दी गयी है. बच्चों,पत्नी व माता-पिता के रुदन से पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है. हर जगह मो रिजवान की हत्या की ही चर्चा हो रही थी.हो बाबू हमरा सामने डॉक्टर बाबू को गोली मारी देलकैय
घटना की जानकारी लेने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार जब घटनास्थल पर पहुंची, तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक मो रिजवान अन्य दिनों की तरह करचीरा गांव इलाज करने व दूध लेने सुबह अपने सहयोगी के साथ बाइक से आये थे. पहले से घात लगाये मकरा ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी. प्रत्यक्षदर्शी करचीरा गांव की गिरिजा देवी ने एसपी को बताया कि हमहूं डॉक्टर से इलाज करावै के लिए आपने घरो के बाहर रहियै. एतनैय में गोली मारी देलकैय. खून का छींटा हमरो शरीर पर भी पड़ा है. एसपी ने तत्काल महिला की साड़ी पर लगे खून के धब्बे वाली साड़ी को जब्त कर एफएसएल की टीम को जांच के लिए सुपुर्द करने का निर्देश दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि हत्या साजिश के तहत ग्रामीणों ने बुला कर करवायी है.पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदानों ने किया हंगामा
पोस्टमार्टम के बाद शव के आने के बाद उसके रिश्तेदारों ने हंगामा किया और आरोपित के घर पर जाने की बात कहने लगे. मौके पर मौजूद दंडाधिकारी सह बीपीआरओ सतीश कुमार, गोपालपुर डिमहा पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष अध्यक्ष अजय चौधरी, सरपंच मो फरमूद व सभी थाना के थानाध्यक्ष ने हंगामा कर लोगों को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि विधि सम्मत कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों से करचीरा गांव सहित अन्य गांवों में कई तरह का विवाद मृतक के साथ रहा है, जिसके कारण आज इस तरह की घटना हुई है. आरोपित मखरा की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर गोपालपुर पुलिस ने हथियार व गोली बरामद की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है