भागलपुर
टीएमबीयू के मुख्यालय के चार कॉलेजों में बीएड की परीक्षा चल रही है. इसमें टीएनबी कॉलेज सेंटर से उत्तरपुस्तिका के हर पेज पर परीक्षार्थियों द्वारा कॉलेज का नाम व रोल नंबर लिखने का मामला बुधवार को सामने आया था. विवि सूत्रों के अनुसार टीएनबी के बाद अब मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज व बीएन कॉलेज सेंटर से भी ऐसा मामला सामने आया है. ऐसे में सवालों के घेरे में परीक्षा है. परीक्षा नियम का भी उल्लंघन किया जा रहा है.
इसे लेकर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि कॉपी में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है, तो उसकी जवाबदेही संबंधित केंद्राधीक्षकों की हाेगी. कुलपति के आदेशानुसार चारों केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को पत्र भेजा जा रहा है. पत्र में माध्यम से दिशा-निर्देश दिया गया है. कहा कि अगर उत्तरपुस्तिका में गड़बड़ी मिलती है, तो संबंधित केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई हो सकती है. कहा कि कोई भी परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका पर कॉलेज का नाम व अपना रोल नंबर हर पेज पर लिखता है, तो उसे अविलंब निष्कासित करें. साथ ही कॉपी कोडिंग के समय उन चीजों को मिटाकर ही भेजे. मामले को लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. विवि में 16 मई से दो जून तक परीक्षा होनी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी बीएड की प्रथम व फाइनल ईयर की परीक्षा क्रमश: प्रथम व दूसरी पाली में परीक्षा होनी है. विवि के एक पूर्व अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि बीएड परीक्षा में यह पहली घटना नहीं है. हर सत्र की परीक्षा में उत्तरपुस्तिका में कॉलेज का नाम व रोल नंबर हर पेज पर अंकित किया जाता रहा है. विवि के पूर्व प्रतिकुलपति प्रो रमेश कुमार ने भी बीएड की परीक्षा में इस तरह की गड़बड़ी पकड़ी थी. उस समय भी बीएड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के सभी पेज पर बीएड कॉलेजों का नाम व रोल नंबर भी अंकित किया था, लेकिन मामला प्रकाश में आने के बाद इस दिशा में विवि स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. बता दें कि जिले के 15 बीएड कॉलेजों के करीब 1500 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है