25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. परीक्षा नियंत्रक उन कर्मियों का नाम बताएं, जो भ्रष्टाचार में हैं संलिप्त, रजिस्ट्रार ने मांगा जवाब

टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार को पत्र लिखा है. उनसे कहा कि उन कर्मियों का नाम बताएं, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं.

टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार को पत्र लिखा है. उनसे कहा कि उन कर्मियों का नाम बताएं, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. परीक्षा विभाग से जुड़े मामलों को लेकर कई खबरें आ रही है. इसे लेकर कुछ लोग सोशल साइट्स पर भी पोस्ट कर रहे हैं. इससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है.

परीक्षा नियंत्रक को भेजे गये पत्र में क्या लिखा है…

””””आपको ज्ञात है कि परीक्षा विभाग में कर्मियों के विरुद्ध छात्रों व अभिभावकों द्वारा लगातार कुछ न कुछ खबरें प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हो रही हैं. इसके साथ छात्रों व अभिभावकों द्वारा कुलपति व अधोहस्ताक्षरी को शिकायत के रूप में आवेदन दिया जाता है. संबंधित खबरें जनप्रतिनिधि व सामान्य व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर भी प्रमुखता से दिखाया जाता है. इससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है.

आज पांच जून को कुलपति के समक्ष मेरे द्वारा आपसे यह पृच्छा की गयी कि संबंधित मामले में आप परीक्षा विभाग में हो रही घटनाओं के संबंध में जानकारी दें. प्रत्येक दिन इस प्रकार दैनिक समाचारपत्र, सोशल मीडिया, आवेदन व अन्य माध्यमों से जो खबरें प्रकाशित की जा रही है, उसकी सत्यता के संबंध में सूचित करें. यह भी सूचित करें कि ऐसे कौन से कर्मी हैं, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. इसके कारण विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है, लेकिन आपके द्वारा यह कहा गया कि मेरे पास कोई शिकायत नहीं है.

परीक्षा नियंत्रक जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन होने के कारण आपका प्रथम दायित्व बनता है कि आप अपने अधीनस्थ कर्मियों को अनुशासन में रखते हुए कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करायें. आपके द्वारा ऐसा नहीं कराये जाने के कारण ही आये दिन परीक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के विरुद्ध खबरें प्रकाशित की जा रही हैं, जो अत्यंत चिंतनीय होने के साथ काफी गंभीर है. इससे विश्वविद्यालय की छवि व कार्यशैली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके विरुद्ध सोशल मीडिया के माध्यम से लगाये गये आरोपों पर अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर उपलब्ध करायें. साथ ही आपको यह भी सूचित किया जाता है कि यदि परीक्षा विभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित खबरें किसी भी माध्यम से प्रकाशित होती हैं, तो परीक्षा नियंत्रक होने के नाते इसकी सारी जिम्मेवारी आपकी होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन आपके विरुद्ध कठोर व अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा.””””

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel