22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नारायणपुर के सीडीपीओ के वेतन पर लगी रोक, तीन डीलर होंगे टर्मिनेट

भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान में तेजी लाने को लेकर मंगलवार को बैठक हुई

भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान में तेजी लाने को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. नारायणपुर के सीडीपीओ पर कार्य में लापरवाही बरतने के विरुद्ध उनके वेतन पर रोक लगा दी गयी. शहरी क्षेत्र में सहयोग नहीं करनेवाले तीन डीलर को टर्मिनेट करने का निर्देश दिया गया. नारायणपुर की दो महिला पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. नवगछिया के अपर निर्वाचन पदाधिकारी, पीरपैंती के जीविका के बीपीएम, दोनों आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका व जगदीशपुर के जीविका के बीपीएम को कार्य में लापरवाही बरतने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गयी. बैठक में भागलपुर के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए. जिलाधिकारी ने सभी को एकजुट होकर काम करने और लापरवाही करनेवाले कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत कार्य को संपादित करना है. काम नहीं करने या लापरवाही करने पर सरकारी कर्मी निलंबित होंगे और चयनित कर्मी चयन मुक्त. यदि कोई कर्मी गलत मंशा से काम नहीं कर रहा है, तो उसके विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करनी है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी सहयोग प्राप्त करें. मल्टीपल लॉगिन सिस्टम कार्यरत है, अपलोडिंग करने के लिए मल्टीपल लॉगिन सिस्टम का उपयोग करें. बैठक में डीडीसी, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel