कहलगांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में 10 मई को वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा. प्रभारी जिला जज ने कहलगांव अनुमंडल के लिए दो बेंच का गठन किया है. प्रथम बेंच में अवर न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार और अधिवक्ता संतोष झा और न्यायिक और गैर न्यायिक सदस्य होंगे. प्रथम बेंच में यूको बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीस बैंक और केनरा बैंक से जुड़े मामलों का निबटारा होगा.द्वितीय बेंच में अवर न्यायाधीश तृतीय मो तस्नीम कौशर और अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार चौधरी होंगे. द्वितीय बेंच में स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, ग्रामीण बैंक, बीएसएनएल और अन्य बैंको से जुड़े मामलों का निष्पादन होगा. गुरुवार को मुंसीफ सह सचिव प्रज्ञा मिश्रा ने राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की. अनुमंडल के सभी राष्ट्रीय बैंक के सभी शाखा प्रबंधक व बीएसएनएल के पदाधिकारी को 10 मई को उपस्थित रहने का निर्देश दिया. अब तक 4500 से ज्यादा नोटिस का तामिला किया गया है. सचिव सह मुंसिफ प्रज्ञा मिश्रा ने बैंकरों से मामलों के निष्पादन में लचीला रुख अपनाते हुए अधिक से अधिक मामलों में निष्पादन का निर्देश दिया. हर बार की भांति इस बार भी बेहतर काम करने वाले बैंकरों को जन सेवा का कार्य को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोला गया है.
सलेमपुर फौजदारी में जलनल योजना फेल
पीरपैंती प्रखंड के सलेमपुर पंचायत अंतर्गत फौजदारी और सलेमपुर के बीच मिर्जाचौकी और सलेमपुर पथ पर जो जल नल का पाइप डाला गया था. उससे वार्ड 9, 10, 11, 12 में पानी सप्लाई सही तरीके से हो रही थी. फोरलेन निर्माण के लिए जैसे ही शुरू हुआ वहां पानी पाइप टूट गया और पीने का पानी लगभग छह महीने से लोगों को नहीं मिल रहा. लोगों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है. आज लोगों ने बताया कि जल्द इस पर पीएचइडी विभाग कार्रवाई करें. मौके पर उपेंद्र प्रसाद महतो, निरंजन महतो, सरोज महतो, राजन चौरसिया, प्रदीप पांडेय, शंभू दास, नरेश यादव ने विरोध किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है